×

जॉर्ज बेली बोले- ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम में मैथ्‍यू वेड को रखना चाहिए

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

Matthew Wade @Getty image (file image)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली  का मानना है कि अच्छी फॉर्म में चल रहे मैथ्यू वेड को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में रखा जाना चाहिए।

वेड ने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। उन्होंने शेफील्ड शील्ड में अब तक 82.40 की औसत से 412 रन बनाए हैं।

वेड ने तस्मानिया की तरफ से पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और क्वीन्सलैंड के खिलाफ विकेटकीपर की भूमिका निभायी थी लेकिन इसके बाद वह बल्लेबाज के रूप में खेले। उन्होंने अब तक पांच बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 137 है।

उनकी फॉर्म को देखते हुए बेली का लगता है कि चयनसमिति के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स पहले टेस्ट मैच के लिए टीम उन्हें टीम में रखना चाहिए।

बेली ने सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से कहा, ‘वह अभी जिस तरह से खेल रहे हैं मैं उसको लेकर बहुत अधिक नहीं बोलना चाहता। आप केवल उनके स्कोर पर गौर करो। उन्‍हें टेस्ट टीम में होना चाहिए। वह अच्छा क्षेत्ररक्षक हैं। मेरा सिर्फ इतना कहना है कि अपने सर्वश्रेष्ठ छह बल्लेबाजों का चयन करो।’

उन्होंने कहा, ‘उसका अपने खेल पर पूरा नियंत्रण है।’

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

(इनपुट-एजेंसी)

trending this week