×

जॉर्ज बेली: धोनी जूनियर खिलाड़ियों का हुक्‍का सेशन के दौरान बढ़ाते हैं हौसला

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए जॉर्ज बेली महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में खेल चुके हैं।

George Bailey © Getty Images

George Bailey (File Photo) © Getty Images

भारत और बांग्‍लादेश के बीच दुबई में एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इससे पहले सुपर-4 का भारत का आखिरी मुकाबला अफगानिस्‍तान के खिलाफ टाई पर खत्‍म हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया के पांच मुख्‍य खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। टीम की कमान लंबे समय बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली। इसके साथ ही धोनी ने 200 वनडे मैच में कप्‍तानी का रिकॉर्ड भी बनाया।

धोनी को एक बार फिर कप्‍तान के रूप में मैदान पर उतरने के लिए सोशल मीडिया पर सभी ने बधाई दी। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडिया शेयर की जिसमें जॉर्ज बेली ने धोनी के जीवन की कई मजेदार जानकारियां साझा की। बेली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के अलावा राइजिंग पुणे जाइंट्स के लिए धोनी के साथ खेल चुके हैं।

बेली ने बताया, “धोनी को थोड़ा बहुत स्‍मोकिंग (सिगरेट पीना) का शौक है। वो जूनियर खिलाड़ियों को अपने रूम में हुक्‍का सेशन के दौरान क्रिकेट की टिप्‍स देते हैं।” जॉर्ज बेली ने बताया, “धोनी का रूम जूनियर्स के लिए हर वक्‍त खुला रहता है। मैं भी उनके रूम में हुक्‍का सेशन का हिस्‍सा बन चुका हूं। धोनी जूनियर्स और सीनियर्स के बीच की दीवार को तोड़ते हुए नए खिलाड़ियों के साथ वक्‍त बिताना काफी पसंद करते हैं।”

बेली ने कहा, “जो चीज मैंने धोनी से सीखी है वो है उनका शांत रहते हुए अपनी भूमिका निभाने का तरीका। मैदान में कैसी भी परिस्थिति हो वो शांत रहते हुए उसके साथ निपटते हैं।”

trending this week