×

द. अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया पीएम XI की कप्‍तानी करेंगे जॉर्ज बेली

दक्षिण अफ्रीकी टीम चार से 11 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ, एडिलेड और होबार्ट में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

George Bailey © Getty Images (file image)

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व टी20 टीम के कप्तान जॉर्ज बेली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश टीम की अगुवाई करेंगे।

यह डे-नाइट मैच 31 अक्टूबर को कैनबरा ओवल में खेला जाएगा। बेली के अलावा प्रधानमंत्री एकादश में तीन अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निक मैडिनसन, जैसन बेहरनडोर्फ और गुरिंदर संधू भी शामिल हैं।

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज क्रिस रोजर्स टीम के कोच होंगे जिसमें युवा खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स, मैक्स ब्रायंट, जैसन संघा और जोश फिलिप भी शामिल हैं।

नेशनल सेलेक्‍टर ग्रेग चैपल ने कहा, ‘ मुझे खुशी हे कि जॉर्ज बेली के नेतृत्‍व में खेले जाने वाले इस मुकाबले में शामिल कई खिलाड़ी ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं।’

दक्षिण अफ्रीकी टीम चार से 11 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ, एडिलेड और होबार्ट में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

प्रधानमंत्री एकादश टीम इस प्रकार है : जॉर्ज बेली (कप्‍तान), जैसन बेहरनडोर्फ, मैक्‍स ब्रायंट, बेन डवारशियस, जैक एडवड्स, निक मैडिनसन, कुर्तिस पैटरर्सन, जोश फिलिप, उस्‍मान कादरी, गुरिंदर संधू और जैसन सांघा।

trending this week