×

जर्मनी के विकेटकीपर डेनियल वेस्टन ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

डेनियल वेस्टन के कैच को देखकर हर कोई रह गया हैरान

जर्मनी के क्रिकेटर ने पकड़ा बेहतरीन कैच © Getty Images (Representational Image)
जर्मनी के क्रिकेटर ने पकड़ा बेहतरीन कैच © Getty Images (Representational Image)

कौन कहता है कि आपको बेहतरीन क्रिकेट देखनी है तो सिर्फ भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या फिर क्रिकेट खेलने वाले टॉप-10 के देशों का ही रुख करना चाहिए। हाल ही में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग यूरोप डिवीजन-1 में जर्मनी और नॉर्वे के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में जर्मनी के विकेटकीपर डेनियल वेस्टन ने ऐसा कैच पकड़ा कि हर कोई हैरान रह गया। कैच इतना बेहतरीन था कि किसी को भी यकीन नहीं हुआ। आइए आपको बताते हैं कि वेस्टन ने इस कैच को कैसे पकड़ा।

दरअसल, नॉर्वे की बल्लेबाजी के दौरान डेनियल वेस्टन विकेटकीपिंग कर रहे थे। इस दौरान बल्लेबाज गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलना चाहता था। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और तेजी से लगभग फर्स्ट स्लिप की तरफ जाने लगी। तभी विकेटकीपर वेस्टन ने छलांग लगाकर गेंद को लपक लिया। जब उन्होंने कैच लिया तो उनका पूरा शरीर पूरी तरह से हवा में था। और जब वो जमीन पर गिरे तो गेंद उनकी दो उंगली में फंसी थी।

शानदार कैच पकड़ने के बाद वेस्टन ने कहा, ”इस कैच को पकड़ने के दौरान मेरी किस्मत ने मेरा साथ दिया। हमें विकेट लेना था और जब बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लगा तो मैंने डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। ऐसे कैच के दौरान आपका भाग्य भी अच्छा होना चाहिए। मैंने डाइव लगाई और गेंद मेरे हाथ में आ गई।” आपको बता दें कि जर्मनी और नॉर्वे के बीच खेले गए इस  मुकाबले को जर्मनी ने अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही जर्मनी ग्रुप में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

Tags:

trending this week