×

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले चोटिल हुए ग्लेन मैक्सवेल, लंबे समय तक क्रिकेट से रहेंगे दूर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 नवंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, 17 नवंबर को पहला वनडे, 19 नवंबर को दूसरा वनडे और 22 नवंबर को तीसरा वनडे मैच खेला जाना है.

Glenn maxwell Injured

Glenn maxwell Injured

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसकी वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 17 नवंबर से वनडे सीरीज खेली जानी है.

जानकारी के मुताबिक  ग्लेन मैक्सवेल अपने एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गए थे, जहां एक हादसे में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. कहा जा रहा है कि मैक्सवेल दौड़ते हुए फिसल गए, जिससे उनका पैर पूरी तरह से जकड़ गया.पांव में फ्रैक्चर की वजह से अब मैक्सवेल लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आ सकते हैं.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 नवंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, 17 नवंबर को पहला वनडे, 19 नवंबर को दूसरा वनडे और 22 नवंबर को तीसरा वनडे मैच खेला जाना है. इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली गई थी, जिसे इंग्लैंड ने 2-0 से जीता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

34 साल के ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के सात लिए सात टेस्ट, 127 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले हैं. ऑलराउंडर की भूमिका में उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उनका टीम से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है.

trending this week