Advertisement

टेस्‍ट टीम में जगह बनाने के लिए मैक्‍सवेल IPL की जगह इंग्‍लैंड में खेलेंगे काउंटी

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्‍ट सितंबर 2017 में खेला था।

टेस्‍ट टीम में जगह बनाने के लिए मैक्‍सवेल IPL की जगह इंग्‍लैंड में खेलेंगे काउंटी
Updated: December 12, 2018 3:18 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए मैक्‍सवेल ने इंग्‍लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने को तरजीह दी है। अपने टेस्‍ट करियर में मैक्‍सवेल ने महज सात मैच खेले हैं। उन्‍होंने अपना आखिरी टेस्‍ट मैच सितंबर 2017 में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेला था।

हेराल्‍ड सन्‍डे की खबर के मुताबिक मैक्‍सवेल इस पूरे सीजन के दौरान इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इंग्‍लैंड की काउंटी टीम लंकाशायर के लिए मैक्‍सवेल क्रिकेट के सभी तीन फॉर्मेट में खेलेंगे। इस टीम में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व टेस्‍ट ओपनर जो बर्न्‍स और वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम में उनके साथी रहे जेम्‍स फॉकनर भी उनका साथ निभाएंगे।

मैक्‍सवेल ने कहा, "ये साफ संदेश है कि मैं अब भी टेस्‍ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। आईपीएल नहीं खेलने का निर्णय लेना मेरे लिए काफी मुश्किल था। ये ऐसी चीज है जिसे आप हल्‍के में नहीं ले सकते हो, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया के लिए फिर से टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का विचार मेरे मन में अब भी काफी गहरा है। मेरा अब भी माना है कि मैं टेस्‍ट क्रिकेट में काफी कुछ कर सकता हूं।"

आईपीएल 2018 के दौरान मैक्‍सवेल दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के सदस्‍य थे। हालांकि उनके लिए ये सीजन काफी खराब रहा। उन्‍हें पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले दो टेस्‍ट मैचों से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement