Advertisement

क्या नागपुर टेस्ट में मिलेगी कैमरन ग्रीन को जगह, कप्तान कमिंस ने किया साफ

क्या नागपुर टेस्ट में मिलेगी कैमरन ग्रीन को जगह, कप्तान कमिंस ने किया साफ

कमिंस ने खुलासा किया कि ग्रीन ने गुरुवार को नेट्स में बल्लेबाजी करने का प्रयास किया था, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।

Updated: February 4, 2023 2:04 PM IST | Edited By: Vanson Soral
बेंगलुरू| ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया है कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच से पहले तैयारी शिविर में कुछ खास नहीं कर पाए। ग्रीन, 23, दिसंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अपनी उंगली में फ्रैक्चर के बाद से पहले टेस्ट के लिए टीम में उपलब्ध है।

कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से कहा, कमिंस ने यह भी खुलासा किया कि ग्रीन ने गुरुवार को नेट्स में बल्लेबाजी करने का प्रयास किया था, लेकिन इसके बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया। जब ग्रीन, पूरी तरह से फिट होते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलिया को उनके प्लेइंग इलेवन में संतुलन प्रदान करेगा क्योंकि वह तीसरी गति का गेंदबाजी विकल्प हो सकता है।

उन्होंने आगे बताया, "मुझे संदेह है कि पहले टेस्ट के लिए यह एक तरह का विकल्प है, लेकिन हम इंतजार करेंगे और परिस्थितियों को देखेंगे। आप हमारी टीम को देखें, जिसमें मिचेल स्टार्क (पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध), जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ी हैं, वे शीर्ष श्रेणी के गेंदबाज हैं।"

कमिंस ने अलूर में प्री-सीरीज ट्रेनिंग की एक झलक दिखाकर समापन कर कहा, सुविधाएं शानदार थीं। इससे हमें कुछ अच्छी तैयारी करने का मौका मिला।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement