IPL 2023 FINAL: बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच में अब तक टॉस नहीं हो सका है. टॉस से आधा घंटा पहले बारिश शुरू हो गई और फिर पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया.
इसके बाद बारिश और तेज हो गई और बिजली भी कड़कने लगी जिससे मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शक बारिश के पानी से बचने के उपाय करते नजर आए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सर्कुलेट होने लगी जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को उपविजेता दिखाया गया. इस तरह इंटरनेट पर IPL फाइनल फिक्स होने की अफवाह तेजी से उड़ने लगी. फैंस कई तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं और फाइनल मुकाबले को स्क्रिप्टिड बता रहे हैं.
वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद बड़ी स्क्रीन पर चेन्नई सुपर किंग्स को उपविजेता दिखाया गया है. यह तस्वीर अब पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कई फैंस IPL लीग को स्क्रिप्टेड कहकर ट्रोल करते रहते हैं और इस घटना ने उन्हें ऐसा कहने का एक और मौका दे दिया है.
कई फैंस इस फोटो को महज स्क्रीन टेस्टिंग बता रहे हैं क्योंकि मैदान में बारिश का आंख मिचौली का खेल अभी भी जारी है. बारिश तेज हो रही है. बिना ओवरों की कटौती के मैच 9.35 pm पर शुरु हो सकता है, जबकि कम से कम 5-5 ओवर का मैच होने के लिए कट-ऑफ़ टाइम 11.56 PM है.
ऐसा बताया जा रहा है कि अगर मैच 9.45 pm पर शुरु हुआ तो 19-19 ओवर का मैच होगा. 10 बजे शुरु होने की स्थिति में 17-17 ओवर का मैच जबकि 10.15 से लेकर 10.30 तक के बीच में शुरु होने पर 15-15 ओवर का मैच हो सकेगा. 10.45 pm तक 14-14, 11 बजे तक 12-12, 11.15 pm तक 10-10, 11.30 pm तक 9-9 और 11.45 तक शुरु होने की स्थिति में 7-7 ओवर का मैच हो सकता है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा.
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.