इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के प्लेऑफ स्टेज का आज से आगाज हो जाएगा। टूर्नामेंट के प्लेऑफ राउंड में होने वाले क्वॉलिफायर-1 मैच में गुजरात टाइटन्स की कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत होगी। ये मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम के लिए फाइनल में जाने का एक और मौका होगा।
इस मैच में अगर बारिश रुकावट बनती है और एक भी ओवर नहीं फेंका जाता है तो सीधा फायदा गुजरात टाइटन्स को मिलेगा जो लीग स्टेज में पाइंट्स टेबल में 20 अंक के साथ टॉप पर रही थी। ऐसे में गुजरात फाइनल में पहुंच जाएगी।हालांकि मैच में अगर 5 ओवर का भी खेल नहीं हो सका तो नतीजा सुपर ओवर के आधार पर निकालेगा।
इस मुकाबले से पहले परिस्थितियां भले ही गुजरात के पक्ष में नजर आ रही हों लेकिन एक आंकड़ा गुजरात की टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। ये आंकड़ा जुड़ा है टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या से जो इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि प्लेऑफ के आंकड़े हार्दिक के लिए मुश्किले खड़ी कर सकते हैं।
दरअसल, हार्दिक का IPL प्लेऑफ में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। उनके नाम 9 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 94 रन ही दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत महज 15.66 का रहा है जबकि स्ट्राईक रेट 149.20 का रहा है। प्लेऑफ में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन है। ये आंकड़े देखने के बाद गुजरात की चिंता बढ़ सकती है।
हार्दिक पांड्या के इतर टीम के स्पिनर राशिद खान के आंकड़े गुजरात की चिंता थोड़ी कम कर सकते हैं। दरअसल, राशिद खान का प्लेऑफ के इतिहास में परफॉर्मेंस सबसे जबरदस्त हैं। IPL प्लेऑफ के इतिहास राशिद खान की गेंदबाजी का इकॉनमी रेट 4.92 का है जो सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
IPL प्लेऑफ़ में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट (न्यूनतम: 10 ओवर):
4.92 – राशिद खान
5.00 – वाशिंगटन सुंदर
5.30 – मुथैया मुरलीधरन
5.45 – अमित मिश्रा
5.45 – हरमीत सिंह