इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के क्वालिफायर-1 मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स का आमना-सामना हो रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
संजू सैमसन आज के मैच में टॉस तो नहीं जीत सके लेकिन एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। ये रिकॉर्ड है IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड। जी हां, IPL 2022 में ये 13वीं बार है जब संजू सैमसन टॉस हार गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था जिन्होंने IPL 2012 में 12 बार टॉस में हार का सामना किया था।
IPL सीजन में सर्वाधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड:-
13* – 2022 में संजू सैमसन
12 – 2012 में एमएस धोनी
11 – 2008 में एमएस धोनी
11 – 2013 में विराट कोहली
दोनों टीमों की बात की जाए तो गुजरात की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। लॉकी फ़र्ग्युसन की जगह अल्ज़ारी जोसेफ़ प्लेइंग इलेवन में आएं हैं। हार्दिक पंड्या ने बताया कि ऋद्धिमान साहा फ़िट हैं। राजस्थान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
प्लेइंग इलेवन:-
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, साई किशोर, अल्ज़ारी जोसेफ़, यश दयाल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मकॉए, युज़वेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा