×

GT vs RR Qualifier 1: आज धमाल मचाएंगे ये 4 खिलाड़ी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

राजस्थान और गुजरात दोनों ही टीमों में धाकड़ खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर फैंस की अलग ही नजरें टिकी होंगी जो अपने दम पर मैच का रुख बदल का माद्दा रखते हैं।

GT vs RR IPL 2022 Qualifier-1:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में आज यानी 24 मई से प्लेऑफ मुकाबलों का आगाज हो रहा है जिसके पहले मुकाबले क्वालीफायर-1 में पाइंट्स टेबल में टॉप करने वाली गुजरात टाइटन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। वहीं, हारने वाली टीम के पास फाइनल में जाने का एक और मौका होगा। ये पूरा IPL सीजन ही लीग स्टेज तक रोमांचक रहा है लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों में रोमांच अलग ही लेवल पर होगा। यही वजह है कि आज का मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। वैसे तो दोनों ही टीमों में धाकड़ खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर फैंस की अलग ही नजरें टिकी होंगी जो अपने दम पर मैच का रुख बदल का माद्दा रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में जो आज के क्वालीफायर-1 मैच में मचा सकते हैं धमाल..

जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के फैंस सबसे ज्यादा ऑरेन्ज कैप होल्डर जोस बटलर की बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब होंगे। इस सीजन बटलर शानदार फॉर्म में हैं और 14 मैचों में 48.38 की औसत और 146.96 की स्ट्राईक रेट से 629 रन अब तक बना चुके हैं। यही नहीं, मौजूदा टूर्नामेंट में बटलर के बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। हालांकि बीते 5 मैचों में बटलर की फॉर्म में गिरावट जरुर आई लेकिन विरोधी टीम उन्हें किसी भी सूरत में हल्के में नहीं लेना चाहेगी क्यों वह अभी भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। और किसी भी समय अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर सकते हैं।

युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर जो कमाल बल्लेबाजी में कर रहे हैं वहीं कमाल युजवेंद्र चहल इस सीजन गेंदबाजी से कर रहे हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 26 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठे चहल क्वॉलिफायर-1 मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से गुजरात के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। आज का मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है जहां स्पिनरों का जादू किसी भी बल्लेबाजी को धराशाई कर सकता है। यही वजह है कि चहल की फिरकी से पार पाना गुजरात के बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी।

हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटन्स)

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन सबसे ज्यादा तारीफ बटोरने वाले कप्तान हैं। इस सीजन कप्तानी का भार संभालते हुए हार्दिक ने न केवल अपनी टीम को सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचाया बल्कि अपनी बल्लबाजी और गेंदबाजी से अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। यही वजह रही कि पांड्या की टीम पाइंट्स टेबल में सबसे ज्यादा 20 अंक बटोरते हुए प्लेऑफ में जाने वाली पहले टीम रही। हार्दिक इस सीजन अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बल्ले से अभी तक 13 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 413 रन निकल चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 41.30 और स्ट्रॉईक रेट 131.52 का रहा है।

राशिद खान ((गुजरात टाइटन्स)

इसमें कोई शक नहीं है कि T20 क्रिकेट लीग में जो मुकाम बल्लेबाजी में क्रिस गेल हासिल कर चुके हैं, वहीं मुकाम गेंदबाजी में राशिद खान का बन चुका है। यही वजह है कि राशिद हर लीग के चहते खिलाड़ियों में से एक हैं। इस सीजन भी राशिद अपनी फिरकी से कमाल कर रहे हैं और 14 मैचों में 6.94 के शानदार इकॉनमी रेट से 18 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। टूर्नामेंट में सबस ज्यादा विकेट चटकाने के मामलं में राशिद 7वें पायदान पर हैं। राशिद ने कई बार अहम मौकों पर विकेट निकालते हुए गुजरात को जीत दिलाई है और आज के मैच में भी फैंस को उनसे यही उम्मीद होगी।

trending this week