वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने के साथ ही युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सभी को प्रभावित किया है। राजकोट टेस्ट में शतक जड़ने के बाद मैन ऑफ द मैच रहे शॉ ने हैदराबाद में भी 70 रनों की पारी खेली। शॉ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ भी उनके दावे का समर्थन कर रहे हैं।
विश्वनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान शॉ की तारीफ करते हुए कहा, “हालांकि ये टेस्ट क्रिकेट में उसके शुरुआती दिन हैं और उसका डेब्यू शतक एक कमजोर वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ आया है, फिर भी शॉ ने काफी प्रभावित किया है। उसे सहजता के साथ शॉट खेलते हुए देख अच्छा लगता है। मैं उसे पिछले काफी समय से देख रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में उसके खेलने का तरीका ज्यादा बदला नहीं है। वो घरेलू क्रिकेट में भी इसी तरह के स्ट्रोक्स खेलता है और ये उसकी काबिलियत को दर्शाता है।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पृथ्वी शॉ को मौका देने के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा, “कोई नहीं जानता और आपको विदेश में उसका प्रदर्शन कैसा ये जानने के लिए उसे वहां खेलते देखना होगा लेकिन मैं ये कहूंगा कि उसके पास सही स्वभाव है। उसने रणजी, दलीप ट्रॉफी और भारत के लिए रन बनाए हैं। इससे पता चलता है कि उसके पास प्रतिभा है। मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखाई देता जिससे उसे विदेशी जमीन पर ना खिलाया जाय।”