Advertisement
T20 ट्राई सीरीज के बाद मासाकाद्जा भी इंटरनेशल क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
आईसीसी की ओर से जिम्बाब्वे क्रिकेट को बैन किए जाने के बाद जिम्बाब्वे की ओर से दूसरे खिलाड़ी ने क्रिकेट को छोड़ने का किया फैसला
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान हैमिल्टन मासाकाद्जा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। मासाकाद्जा बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ आगामी टी-20 ट्राई सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
पढ़ें: सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया
दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपना इंटरनेशनल करियर 2001 में शुरू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़कर अपनी छाप छोड़ दी थी। ये शतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था।
इसके बाद मासाकाद्जा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने के बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए मासाकाद्जा ने खुद को एलीट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर लिया। वो टेस्ट में शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी भी बने। हालांकि बाद इस में इस रिकॉर्ड को बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने तोड़ दिया था।
BREAKING: @ZimCricketv captain Hamilton Masakadza has announced he will be retiring from all forms of international cricket after the T20I tri-series in Bangladesh #ThankYouHami #Legend pic.twitter.com/UkO2jCR6wB
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 3, 2019
मासाकाद्जा ने जिम्बाब्वे की ओर से 38 टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि उनकी असली रूप लिमिटेड ओवर में ही देखने को मिला है। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक वनडे खेलने के मामले में मासाकाद्जा फ्लावर बंधुओं और एल्टन चिगुंबुरा के बाद चौथे नंबर पर हैं।
पढ़ें: शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को पत्नी ने आसाराम, राम रहीम से जोड़ा, बोली...
मासाकाद्जा ने 209 वनडे में 5,658 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मासाकाद्जा चौथे नंबर पर हैं। मासाकाद्जा को फरवरी में कप्तानी दी गई थी। जुलाई में आईसीसी की ओर से जिम्बाब्वे क्रिकेट को बैन किए जाने के बाद मासाकाद्जा ने देश के खेल मंत्री को चिट्ठी लिखकर इसमें हस्तक्षेप की मांग की थी।
62 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं
मासाकाद्जा 62 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 10 अर्धशतकों के साथ 1529 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115 से अधिक रहा है। आईसीसी के बैन के बाद मासाकाद्जा रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले जिम्बाब्वे के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले सोलोमन मिरे ने भी जुलाई में संन्यास की घोषणा की थी।
COMMENTS