×

2023 वनडे विश्व कप पर है जिम्बाब्वे का ध्यान: हैमिल्टन मसाकाद्जा

आईसीसी ने जिम्ब्बावे क्रिकेट टीम पर अनिश्चितकाल के लिए बैन लगा दिया है।

हैमिल्टन (AFP)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के लगाने बैन के बाद अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुकी जिम्बाब्वे टीम का ध्यान अब 2023 वनडे विश्व कप पर है। टीम के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा और कोच लालचंद राजपूत दोनों ने कहा है कि बांग्लादेश में होने वाली ट्राई सीरीज के जरिए जिम्बाब्वे खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी तैयार करेगा।

आखिरी बार जिम्बाब्वे की कप्तानी करने जा रहे मसाकाद्जा ने कहा, “मैं दुबई में होने वाले आईसीसी टी20 क्वालिफायर को लेकर उत्साहित था, लेकिन जिम्बाब्वे को उस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है, मुझे लगता है कि ये अगली पीढ़ी पर ध्यान देने का एकदम सही समय है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे सामने कुछ शानदार प्रतिभा आने वाली है और अब जबकि जिम्बाब्वे का ध्यान 2023 विश्व कप पर है, मैं मानता हूं कि ये युवा खिलाड़ियों के लिए हमें विश्व स्तर पर ले जाने की चुनौती को आगे बढ़ाने का सही समय है।”

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद टेस्ट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी

जिम्बाब्वे टीम के कोच लालचंद राजपूत ने भी कप्तान की बात से सहमति जताई। उन्होंने कहा, “अब हम अपना ध्यान एक नई टीम के पुनर्निर्माण पर केंद्रित कर रहे हैं और ये करने के लिए कि हमें धीरे-धीरे युवा खिलाड़ियों को तैयार करना होगा और एक ऐसे टीम कल्चर को तैयार करना होगा जो कि एकता, कड़ी मेहनत, पेशेवर रवैये और काबिलियत को बढ़ावा देता हो।”

राजपूत ने आगे कहा, “हम ज्यादा बड़े स्तर पर बदलाव नहीं करेंगे, चूंकि हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को कदम आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होगी। ये जरूरी है कि हमारे पास एक प्रतिद्वंदी टीम हो। इसलिए बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई हमारी टीम में युवा प्रतिभा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।”

बांग्लादेश में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम: हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (कप्तान), रेगिस चकवावा, रिचमंड मुटुंबामी, सीन विलियम्स, नेविल मडज़िवा, टिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी, टोनी मुनयोंगा, काइल जार्विस, तेंडई चतरा, क्रिस्टोफर एमोफू, क्रेग इरविन, ब्रेंडन टेलर, आइंस्ले निडलोव, टिमिस्यूमा, टिमैकेन मारकुमा।

सिंगापुर ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम: सीन विलियम्स (कप्तान), रेगिस चकवा, ब्रायन चैरी, रिचमंड मुटुंबामी, नेविल मेडज़िवा, टिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी, टोनी मुनियॉन्गा, डैनियल जकील, तेंडई चतरा, रिचर्ड नारगावा, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, विलियम मशरिंग, पीटर मूर, टिमिकेन मारुमा, क्रेग एर्विन

trending this week