dale steyn © AFPदक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की कंपेटिटिव क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही है। स्टेन इस वर्ष जनवरी में भारत के खिलाफ केप टाउन टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं।
विराट कोहली चौथी बार पॉली उमरीगर अवॉर्ड से होंगे सम्मानित
रॉयल लंदन वनडे कप में स्टेन बुधवार रात हैंपशॉयर काउंटी टीम की ओर से खेल रहे थे। समरसेट के खिलाफ स्टेन ने अपने 10 ओवर के कोटे में कुल 80 रन खर्च किए। उन्हें सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ।इस मैच में स्टेन लगातार 80मील प्रति घंटे की रफ़तार से गेंदबाजी कर रहे थे।
स्टेन ने अपने दूसरे ओवर में 18 रन लुटाए। उनके हमवतन दक्षिण अफ्रीका के जोहान मेबर्ग ने चार बाउंड्री लगाए। स्टीव डेविस ने भी स्टेन के एक ओवर में 18 रन जोड़े।
इस मैच में हैंपशॉयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्टेन एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे। इसके जवाब में समरसेट ने पीडी ट्रेगो की शतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 360 रन बनाकर मैच जीत लिया।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में बॉलिंग के दौरान स्टेन चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह पूरी सीरीज बाहर हो गए थे। बॉलिंग करते हुए उनकी एड़ी में चोट आ गई थी। स्टेन के पैर का एमआरआई कराने पर हेयर लाइन फ्रैक्चर पाया गया था। मैच के बाद स्टेन बैसाखी के सहारे चल रहे थे।
700 से अधिक रन बने
इस मैच में कुल 716 रन बने। दोनों ही टीमों ने 350 रन का आंकड़ा पार किया।