...इसलिए हनुमा विहारी का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में हुआ चयन
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले में जीत का इरादा लेकर उतरेगी। लगातार दो मैच हारने के बाद भारत ने नॉटिंघम का तीसरा टेस्ट जीतकर वापसी की है। आखिरी दो टेस्ट के लिए युवा पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी का चयन किया गया है।
हनुमा विहारी और पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट में पिछले दिनों धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है। पृथ्वी को बतौर ओपनर इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं हनुमा को रणजी में तीहरा शतक जमाने और हालिया सीरीज में इंडिया ए के मिडिल ऑर्डर में संयम भरी पारी खेलने के लिए चुना गया है।
हनुमा ले सकते हैं विराट कोहली की जगह !
भारतीय कप्तान विराट कोहली को दूसरे टेस्ट में मैदान पर तकलीफ में पाया गया था। पीठ की चोट के जूझ रहे कोहली ने तीसरे टेस्ट में वापसी की और शानदार शतक भी जमाया। बताया जा रहा कोहली पीठ के दर्द पूरी तरह से उबरे नहीं है इसी वजह से हनुमा को कवर के तौर पर टीम में जगह दी गई है।
हनुमा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड
24 साल के युवा हनुमा ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में ओडिसा के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस सीजन में उन्होंने 94 की औसत से कुल 752 रन बनाए थे। हनुमा ने अब तक 63 फर्स्टक्लास मुकाबलों में 59.79 की औसत से 5142 रन बनाए हैं।
हाल में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 148 रन की पारी खेली थी।
Also Read
- विराट कोहली ने नया फोन खोने पर जाहिर किया दर्द, जोमैटो का मजेदार कमेंट हुआ वायरल
- विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट से पहले खोया नया फोन, ट्ववीट कर दी जानकारी, सोशल मीडिया पर आया यह रिएक्शन
- IND vs AUS: विराट कोहली लगा सकते हैं इन 3 रिकॉर्ड्स पर निशाना
- क्या विराट कोहली का बल्ला तय करेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा, जान लीजिए आंकड़े
- विराट और रोहित के बीच आ गई थी दरार, पूर्व कोच ने किताब में किया बड़ा खुलासा
COMMENTS