×

Happy Birthday Misbah: शतक जड़ने वाले सबसे बुजुर्ग कप्तान मिस्बाह IPL में भी कर चुके हैं शिरकत

मिस्बाह-उल-हक दुनिया की सबसे मशहूर T20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रह चुके हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट को एक नई दिशा देने वाले मिस्बाह-उल-हक (Misbah ul Haq) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिस्बाह की गिनती पाकिस्तान क्रिकेट टीम के महान कप्तानों में होती है जिन्होंने करीब 7 सालों तक टीम की कमान संभाली। 28 मई 1974 को पाकिस्तान के मियांवाली में जन्में मिस्बाह ने उस समय पाकिस्तान टीम की कप्तानी संभाली जब टीम स्पॉट फिक्सिंग के खराब दौर से गुजर रही थी।

पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 26 टेस्ट मैच जिताने वाले मिस्बाह के नाम कई अनोखे और शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। मिस्बाह टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकेट इतिहास के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और कप्तान हैं। उन्होंने 42 साल 47 दिन की उम्र में साल 2016 में लॉर्ड्स में शतक जड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की थी।

मिस्‍बाह के नाम काफी समय तक टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रहा जो बाद में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने तोड़ा। मिस्बाह ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 गेंदों पर उस वक्त टेस्‍ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह के नाम जहां कुछ शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं तो वहीं, उनके नाम एक अनोखा कारनामा भी दर्ज है। मिस्बाह ने करीब 13 साल वनडे क्रिकेट खेला और 162 वनडे मैचों में 5122 रन बनाए लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन का रहा।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मिस्बाह दुनिया की सबसे मशहूर T20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रह चुके हैं। मिस्बाह उन चुनिंदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जो भारत की इस लीग में खेल चुके हैं। उन्होंने पहला सीजन यानी IPL 2008 में शिरकत की थी और सिर्फ 8 मैच ही खेल पाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16.71 की औसत और 144.44 के स्ट्राईक रेट से 117 रन आए। इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 47 रन रहा। मिस्बाह IPL के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा थे।

trending this week