Advertisement

Happy B'day Yuvraj Singh: वर्ल्ड कप के 'हीरो' युवराज सिंह मना रहे 38वां जन्मदिन, कैंसर से जीती थी जंग

युवी ने भारत की ओर से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं

Happy B'day Yuvraj Singh: वर्ल्ड कप के 'हीरो' युवराज सिंह मना रहे 38वां जन्मदिन, कैंसर से जीती थी जंग
Updated: December 12, 2019 10:51 AM IST | Edited By: India.com Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह गुरुवार को 38 साल के हो गए. युवी के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

युवराज ने इस वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उसके बाद वह हाल में अबु धाबी T10 लीग में खेलते हुए नजर आए थे. टी-20 के एक मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने वाले युवराज ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जंग जीती है.

बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट करियर शुरू करने वाले युवराज सिंह ने वनडे और टी-20 के फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे मजबूत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई.

युवी ने 2007 T20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाकर 'सिक्सर किंग' के नाम से अपनी अलग पहचान बनाई. युवी ने टीम इंडिया को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

12 दिसंबर, 1981 में चंडीगढ़ में जन्मे युवी को बधाई देने में बीसीसीआई सहित कई दिग्गज शामिल हैं जिन्होंने इस मौके पर उन्हें अलग-अलग तरह से याद किया.

— BCCI (@BCCI) December 12, 2019

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 12, 2019

— Mersal_karan (@Mersalkaran4) December 12, 2019

— Pragyan Ojha (@pragyanojha) December 12, 2019

— Mayank Agarwal (@mayankcricket) December 12, 2019

— ICC (@ICC) December 12, 2019

बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज ने भारत की ओर से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 11 अर्धशतके साथ कुल 1900 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 8, 701 वहीं टी-20 में 1177 रन दर्ज है.

युवी के नाम टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 में 28 विकेट दर्ज है.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement