×

हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैन को किया सरप्राइज, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

हरभजन सिंह का पाकिस्तानी फैन के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर पर तेजी से वायरल हो रहा है...

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh (Photo-twitter)

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री का हिस्सा हैं और और वह इस समय इंग्लैंड में हैं. इस मैच को देखने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंग्लैंड पहुंचे हैं. पाकिस्तान का एक क्रिकेट फैन भी मैच देखने इंग्लैंड के ओवल पहुंचा था, जिसे हरभजन सिंह ने सरप्राइज कर दिया. हरभजन सिंह ने मैच देखने पहुंचे पाकिस्तान के एक दिव्यांग क्रिकेट फैन को ऑटोग्राफ दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि दिव्यांग क्रिकेट फैन पाकिस्तान का जर्सी पहने हुए हैं और वह व्हील चेयर पर बैठा है. हरभजन सिंह उनके पास आते हैं और घुटने के बल उनके पास बैठते हैं और उन्हें ऑटोग्राफ देते हैं. हरभजन सिंह ने पाकिस्तान फैंस के साथ बातचीत भी की. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी हरभजन सिंह के इस कदम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया फैंस ने भी इसकी सराहना की है.

हरभजन सिंह की पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब अख्तर और शाहिद आफरीदी के साथ दोस्ती के भी चर्चे रहे हैं. पाकिस्तान में भी हरभजन सिंह को काफी फैंस पसंद करते हैं, ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

trending this week