×

केंद्र सरकार ने 'खेल रत्‍न अवार्ड' के लिए खारिज किया हरभजन सिंह का नामांकन

हरभजन सिंह भारत के लिए 103 टेस्‍ट, 236 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

Harbhajan Singh © AFP

Harbhajan Singh (File Photo) © AFP

टीम इंडिया के दिग्‍गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम खेल रत्‍न अवार्ड के लिए किए गए नामांकन की सूची से बाहर कर दिया गया है। इसमें हरभजन सिंह और खेल मंत्रालय की कोई गलती नहीं है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई की माने तो हरभजन सिंह का नाम खेल रत्‍न नामांकन से हटने के पीछे राज्‍य सरकार जिम्‍मेदार है।

पढ़ें:- नेपाल को हरा सिंगापुर ने टी20 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर में पक्‍की की जगह

एथलीट दूती चंद को भी हरभजन सिंह की तरह ही राज्‍य सरकार की बेरुखी के चलते अर्जुन अवार्ड से हाथ धोना पड़ा है। न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक खेल मंत्रालय की तरफ से राज्‍य सरकारों को राष्‍ट्रीय पुरुस्‍कारों के लिए नामांकन भरने के लिए 30 अप्रैल की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन हरभजन सिंह के मामले में पंजाब सरकार और दूती चंद के मामले में ओडिशा सरकार इस डेडलाइन का पालन करने में विफल रहे।

स्‍पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सूत्रों ने एएनआई को बताया, “राज्‍य सरकारों की तरफ से नामांकन किए गए, लेकिन डेडलाइन निकलने के बाद। जिसके चलते खेल मंत्रालय ने इन नामांकनों को रद्द कर दिया।”

हरभजन सिंह मौजूदा समय में आईपीएल में पेशेवर क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। वो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा हैं। साल 2015 में उन्‍होंने आखिरी बार अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला था। अपने करियर में हरभजन ने 103 टेस्‍ट में 417 विकेट, 236 वनडे में 269 विकेट और 28 टी20 मुकाबलों में 25 विकेट निकाले।

trending this week