Advertisement
सचिन तोड़ रहे थे घर के बगीचे से नींबू, भज्जी ने VIDEO शेयर कर रख दी ये डिमांड
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बागबानी करने का शौक है।
कोरोनावायरस के कारण देश में पैदा हुए लॉकडाउन के हालातों के चलते हर कोई अपने घर में बंद रहने को ही मजबूर है. लॉकडाउन 4.0 में काफी छूट दी गई है. जिसके कारण धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है. भारतीय टीम के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी भी इन दिनों अपने घर पर ही सेल्फ क्वारेंटाइन का लुत्फ उठा रहे हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सचिन बागवानी करते हुए नजर आ रहे हैं. अपने घर में ही रहते हुए सचिन बाघवानी कर रहे हैं. सचिन अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान कह चुके हैं कि उन्हें बागवानी काफी पसंद है. वो सुबह की चाय अपने घर के बगीचे में बैठकर ही करते हैं.
Paji 2/3 nimbu mere liye bi nikal lena @sachin_rt #Greatman pic.twitter.com/XZfHUXTdkf
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 20, 2020
सचिन के ताजा वीडियो में वो नीबू तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सचिन जब नीबू तोड़ रहे थे तो एक शख्स लाइव कमेंट्री भी कर रहा था. इस शख्स ने नींबू को आम समझ लिया. नींबू का आकार काफी बड़ा था जिसे देखकर इस शख्स को इसके आम होने का शक हुआ.
सचिन ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यू आम नहीं है ये तो नींबू है. हरभजन सिंह ने सचिन से संबंधित इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. भज्जी कैप्शन में लिखा, "पाजी 2-3 नींबू मेरे लिए भी तोड़ लीजिए."
COMMENTS