BCCIहार्दिक पांड्या ने जब टीम इंडिया में जगह बनाई थी तो कई दिग्गजों ने उनकी तुलना 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर और कप्तान कपिल देव से की थी। हालांकि खराब फिटनेस ने हार्दिक को टीम से बाहर करवा दिया और फिर से टीम में वापसी करने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
IPL 2022 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले हार्दिक ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है, वो हर मैच में कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड बना रहे हैं। हार्दिक ने अब वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो कपिल देव भी अपने वनडे करियर में कभी नहीं कर पाए थे।
दरअसल, हार्दिक ने मैनचेस्टर में तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए महज 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 71 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस तरह हार्दिक एक वनडे मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट और 50+ स्कोर बनाने वाले महज 5वें ऑलराउंडर बन गए।
ODI में 50+ रन और 4 या अधिक विकेट लेने वाले भारतीय
- क्रिस श्रीकांत v न्यूजीलैंड 1988
- सचिन तेंदुलकर v ऑस्ट्रेलिया 1998
- सौरव गांगुली (दो बार v श्रीलंका 1999 और v जिम्बाब्वे 2000)
- युवराज सिंह (v इंग्लैंड 2008, v IRE 2011)
- हार्दिक पांड्या v इंग्लैंड 2022
यही नहीं, हार्दिक पांड्या एशिया के बाहर ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय हैं। इससे पहले जितने भी भारतीयों ने एक वनडे मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट और 50+ स्कोर बनाने का कारनामा घरेलू सरजमीं या एशियाई धरती पर किया था।
गौरतलब है कि IPL 2022 में गुजरात टाइटन्स को पहले ही सीजन चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक पांड्या ने शानदार अंदाज में टीम इंडिया में वापसी की। तभी से हार्दिक अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। हाल ही में पांड्या ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आयरलैंड में 2-0 से सीरीज भी जितवाई।