twitterभारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे T20I में इतिहास रच दिया है। हार्दिक ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैंडन किंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया और T20I में अपना 50वां विकेट पूरा किया। इसके साथ ही T20I क्रिकेट में हार्दिक ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, हार्दिक T20I क्रिकेट में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के 9वें ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक के नाम 65 T20I मैचों में 802 रन दर्ज हैं।
T20I में 500 रन और 50 विकेट (फुल मेंबर)
- शाकिब अल हसन
- शाहिद अफरीदी
- ड्वेन ब्रावो
- जॉर्ज डॉकरेल
- मोहम्मद नबी
- मोहम्मद हफीज
- केविन ओ’ब्रायन
- थिसारा परेरा
- हार्दिक पांड्या