Advertisement

हार्दिक ने दिया पृथ्वी साव को थमा दी ट्रॉफी, वीडियो देखकर आप भी करेंगे सैल्यूट

हार्दिक ने दिया पृथ्वी साव को थमा दी ट्रॉफी, वीडियो देखकर आप भी करेंगे सैल्यूट

IND vs NZ: पृथ्वी साव को हार्दिक पंड्या ने तीनों मैचों में मौका नहीं दिया. वह बेंच पर ही बैठे रहे. लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद हार्दिक ने जीत की ट्रॉफी सबसे पहले उन्हें ही थमाई. भारत ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में 168 रन से जीत हासिल की. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Updated: February 2, 2023 8:50 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra
अहमदाबाद: भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन के विशाल अंतर से हराया. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. हालांकि हार्दिक खुद भी इससे हैरान नजर आए. हालांकि उनकी कप्तानी और पावरप्ले में गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की और इसी वजह से उन्हें इस खिताब के लिए चुना गया.

हार्दिक ने जीत के बाद अपनी युवा टीम की तारीफ की. यह टीम 0-1 से पीछे थी और उसके बाद अगले दोनों मैच जीतकर उसने सीरीज पर कब्जा किया. हार्दिक ने चार टी20 इंटरनैशनल सीरीज में भारत की कप्तानी की है और चारों में जीत हासिल की है.

हार्दिक ने जीत के बाद कहा, 'मेरी जिंदगी और कप्तानी के बारे में मेरा सीधा सा नियम है. अगर मैं कोई गलती करूंगा तो वह गलती मेरे अपने फैसलों की वजह से होगी. ताकि आखिर में मैं जिम्मेदारी ले सकूं क्योंकि मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है. जब मैं आईपीएल फाइनल में खेल रहा था तो मुझे लगा था कि दूसरी पारी में चीजें थोड़ी गर्म हो गई थीं. इस तरह के दबाव भरे मैच में हमारी कोशिश चीजों को सामान्य रखने की होती है. ताकि हम बड़े मुकाबलों में चीजों को बेहतर तरीके से कर सकें.'

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक ने जब ट्रॉफी पकड़ी तो उन्होंने यह सीधा पृथ्वी साव को थमा दी. साव को पूरी सीरीज में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला लेकिन वह इस ट्रॉफी को पकड़कर काफी उत्साहित थे. साव ने हाथ में ट्रोफी पकड़ते हुए तस्वीर खिंचवाई.

साव को मौका नहीं देने पर हार्दिक की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई. तीनों मैचों में उन्होंने ईशान किशन और शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला किया.

गिल ने सीरीज के आखिरी मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 63 गेंद पर 126 रन की पारी खेली. भारत ने इस सेंचुरी की मदद से 4 विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर बनाया. भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 12.1 ओवर में 66 के स्कोर पर समेट दिया. इससे पहले भारत ने वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement