Allan Border © AFPपूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेन बॉर्डर का मानना है कि टीवी शो पर किए आपत्तिजनक कमेंट के मामले में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर बैन लगाया जाना कुछ ज्यादा ही था।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बॉर्डर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि इसे क्या समझूं क्योंकि मुझे तो वो कमेंट नुकसान ना करे वाले ही लगे। मैंने वो एपिसोड नहीं देखा, केवल रिपोर्ट ही पढ़ी हैं। वो जिस बारे में बात कर रहे हैं वो थोड़ा असहज जरूर लगा लेकिन बैन करना कुछ ज्यादा ही था।”
ये भी पढ़ें: टीम का मूल्य बढ़ाते हैं जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी
पांड्या-राहुल विवाद पर कई और पूर्व खिलाड़ियों की तरह बॉर्डर ने भी युवा क्रिकेटरों की काउंसलिंग की बात की। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया के जमाने में चीजें जल्दी हाथ से निकल जाती हैं। मुझे दोनों लड़कों के लिए बुरा लग रहा है, उन्हें कठोर सबक मिला है। मेरा मानना है कि आज के समय में युवा खिलाड़ियों को मीडिया-ट्रेन करना जरूरी है क्योंकि छोटी सी चीज से बड़ा विवाद बनाया जा सकता है।”
ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर जेकब मार्टिन की मदद के लिए आगे आए सौरव गांगुली
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “सोशल मीडिया पर जो चलता है, ये जरूरी नहीं कि पूरा सच हो। कभी-कभी मुद्दा बढ़ता ही चला जाता है और अलग ही रूप ले लेता है। इसलिए मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के अच्छे हिस्से हैं, लेकिन इसके नकारात्मक पक्ष भी हैं। लेकिन हां, मुझे लगता है कि उन्होंने अपना सबक सीख लिया है।”