KL Rahul, Hardik Pandya (AFP)एक टीवी शो के दौरान महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते विवाद में आए भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर का मानना है कि राहुल और हार्दिक के इस विवाद का असर भारतीय टीम पर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: सिडनी वनडे से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने किया जमकर अभ्यास
इंडिया टुडे को दिए बयान में गावस्कर ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि ड्रेसिंग रूम पर इसका कोई प्रभाव पड़ेगा, टीम इससे परे है। जिन दो खिलाड़ियों की आप बात कर रहे हैं वो टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, एक (पांड्या) केवल आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में आया लेकिन खेला नहीं। बतौर बल्लेबाज राहुल का टीम में बहुत कम योगदान था, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता है। अगर कोई बड़ा खिलाड़ी इसमें शामिल होता तो शायद ड्रेसिंग रूम पर इसका फर्क पड़ता।”
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मामले को संबोधित करते हुए कहा है कि इससे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कोहली ने हार्दिक के दिए बयान को उनकी निजी राय बताया और कहा कि ये टीम के विचार को नहीं दर्शाती है।
ये भी पढ़ें: ‘हार्दिक पांड्या के बयान का समर्थन नहीं करती भारतीय क्रिकेट टीम’
मामले पर आलोचना झेल रहे हार्दिक और राहुल पर बैन लगने का खतरा भी है। हालांकि गावस्कर ने इसे मैदान के बाहर का मामला बताया। उन्होंने कहा, “अगर आप मुझसे मैदान पर भाषा और मैदान पर हुई किसी चीज के बारे में पूछें तो मैं बता सकता हूं। मैदान के बाहर किसी शख्स के रवैये का ध्यान रखना अधिकारियों का काम है। ये मत भूलें कि वार्नर, स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट को मैदान पर हुई घटना के लिए सजा मिली था। आप जिस बारे में बात कर रहे हैं वो घटना मैदान से बाहर एक शो में हुई है। अधिकारियों को अपना दिमाग लगाकर ये सोचना होगा कि इस बारे में क्या किया जा सकता है।”