Advertisement
न्यूजीलैंड से पहले टी-20 मैच में हारा भारत, कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया हार की वजह
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक के बावजूद 155 रन ही बना सकी.
रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 में भारत को 21 रन से हराया. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक के बावजूद 155 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड की इस जीत में डेरेल मिशेल और डेवोन कोनवे की अर्धशतकीय पारी के अलावा मिशेल सेंटनर की शानदार गेंदबाजी का भी योगदान रहा. वहीं हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि न्यूजीलैंड ने बेहतर क्रिकेट खेला.
हार्दिक पांड्या ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि यह विकेट ऐसे व्यवहार, दोनों टीमें हैरान रह गई.न्यूज़ालैंड ने बेहतर क्रिकेट खेला. पांड्या ने कहा कि नई गेंद, पुरानी गेंद से ज्यादा घूम रही थी और यह जिस तरह से गेंद घूम रही थी उसने हमें चौंकाया. भारतीय कप्तान ने कहा कि लेकिन जब तक मैं और सूर्या बल्लेबाज़ी कर रहे थे, हमें लगा कि चेज़ कर लेंगे.
कप्तान ने अर्शदीप सिंह की ओवर इशारा करते हुए कहा कि अंत में हमने 25 रन ज़्यादा दे दिए जो महंगा पड़ा. पांड्या ने कहा कि जिस तरह से वॉशिंगटन ने गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग की ऐसा लगा न्यूज़ीलैंड का सामना भारत से नहीं वॉशिंगटन से था. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन और अक्षर जैसे खेल रहे हैं वैसे ही जारी रखते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफ़ी मदद मिलेगी.
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा कि पिच थोड़ी आश्चर्यचकित कर देने वाली थी, यह दूसरी पारी में काफ़ी घूमी. वनडे सीरीज में काफ़ी रन देखने के बाद गेंद को घूमते देखना अच्छा लगा. डेरिल मिचेल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की.
COMMENTS