×

चोटिल हार्दिक पांड्या बोले- मजबूती के साथ करूंगा टीम में वापसी

भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान चोटिल हो गए थे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या।

Hardik Pandya © AFP

Hardik Pandya (File Photo) © AFP

एशिया कप 2018 के पांचवे मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्‍तानी टीम महज 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए कप्‍तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेल मैच में जीत सुनिश्चित की। भारत और पाकिस्‍तान की टीमें अब 23 सितंबर एक बार फिर सुपर-4 में आमने सामने होंगी।

दोनों पड़ोसी देशों के बीच खेला गया एशिया कप मुकाबला मनीष पांडे द्वारा सरफराज अहमद की बाउंड़ी लाइन पर शानदार कैच और हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर स्‍ट्रेचर पर वापस जाने के लिए काफी चर्चा में रहा। हार्दिक पांड्या मैच के 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर बॉल कराने के बाद गिर गए थे, जिसके बाद वो खड़े नहीं हो पाए। उन्‍हें स्‍ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। बीसीसीआई की तरफ से जानकारी दी गई कि लोअर बैक इंजरी के कारण हार्दिक पांड्या एशिया कप में आगे नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।


View this post on Instagram

All your love and support is going to make me come back stronger! Will keep you guys up to date on my recovery. Thank you.

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

इसपर गुरुवार को हार्दिक पांड्या का बयान आया है। पांड्या ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, “फैन्‍स के प्‍यार और सपोर्ट की मदद से मैं जल्‍द ही एक बार फिर बेहद मजबूती के साथ टीम में वापसी करूंगा। मैं फैन्‍स को अपनी रिकवरी के बारे में भी जानकारी देता रहूंगा।” पांड्या के साथ-साथ चोटिल अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल की जगह रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह सिद्धार्थ कौल को जगह दी गई है।

trending this week