×

न्‍यूजीलैंड जाएंगे हार्दिक, राहुल को मिली इंडिया ए स्‍क्‍वाड में जगह

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की पुष्टि की।

Hardik Pandya KL Rahul Getty Images

Hardik Pandya with KL Rahul (File Photo) @ Getty Images

एक टीवी शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में निलंबित किए गए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के लिए गुरुवार को दिन बेहद अच्‍छा रहा। पहले सीओए विनोद राय ने दोनों खिलाड़ियों पर लगे बैन को हटाने का निर्देश दिया। देर रात बीसीसीआई की तरफ से जानकारी दी गई कि हार्दिक पांड्या न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे टीम का हिस्‍सा होंगे।

पढ़े:- नेपियर में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त

केएल राहुल को इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया, “हार्दिक पांड्या न्‍यूजीलैंड में मौजूदा सीरीज का हिस्‍सा होंगे, जबकि केएल राहुल तिरुवनंतपुरम जाएंगे, जहां इंडिया ए और इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के बीच वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं।”

पढ़ें:- उमेश यादव ने झटके 7 विकेट, 106 रन पर सिमटी केरल की पहली पारी

अमिताभ चौधरी ने कहा कि हार्दिक पांड्या जितनी जल्‍दी हो सके फ्लाइट पकड़कर न्‍यूजीलैंड के लिए निकलेंगे। लॉयन्‍स के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैच के लिए राहुल इंडिया ए स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा होंगे। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर अंतरिम प्रतिबंध लगाया था। दोनों को बीच दौरे से ही वापस भारत बुला लिया गया था।

विराट कोहली ने बीते दिनों कहा था कि हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की गैर मौजूदगी से टीम संतुलन बिगड़ता है। इंडिया ए और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले को ज्‍यादा तूल देने की जरूरत नहीं है।

trending this week