रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, मगर कप्तान हार्दिक पांड्या हुए नाराज, बताई वजह

रोमांचक मुकाबले में जीता भारत, मगर कप्तान हार्दिक पांड्या हुए नाराज, बताई वजह

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर का इंतजार करना पड़ा.

Updated: January 29, 2023 11:08 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
भारत ने दूसरे टी-20 मैच में रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य था, मगर 100 रन बनाते-बनाते टीम इंडिया के पसीने छूट गए. सूर्य कुमार यादव के नाबाद 26 रन (31 गेंद) और कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद 15 रन (20 गेंद) की मदद से भारत ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. वहीं इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसे क्लोज मैच बताया और उन्होंने पिच को लेकर नाराजगी भी जताई.

कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा है कि मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम इस मैच को जीतेंगे. हालांकि यह मैच काफ़ी आखिर तक चला गया. इस तरह के मैच हमेशा यह महत्वपूर्ण होता है कि ज़्यादा पैनिक ना करें, हमने रिस्क नहीं लिया और सिंगल लेते रहे. उन्होंने पिच को लेकर नाराजगी जताई. कप्तान ने कहा कि इस तरह के विकेट टी20 के लिए सही नहीं हैं. कप्तान ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमें संघर्ष करने से कोई समस्या है, अगर यहां 120-130 रन बन जाते तो शायद यह विनिंग स्कोर होता.

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कहा कि यह काफ़ी अच्छा मैच था, हमने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की.अंतिम ओवरों में सूर्या और हार्दिक ने काफ़ी शांत रह कर बल्लेबाज़ी की और वे वहीं सफल हो गए. अगर हम 130-140 बना लेते और मैच हमारे पक्ष में होता.
Advertisement