×

IPL 2022: टॉप पर गुजरात टाइटंस, Lockie Ferguson बोले- Hardik Pandya ने अपने प्रदर्शन से ग्रुप में ऊर्जा भर दी

IPL 2022: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन गुजरात टाइटन्स के पदार्पण सत्र में पांच मैचों में आठ विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या. (PC- IPL)

Indian Premier League 2022: तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को लगता है कि कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ‘सिर्फ जीतने में नहीं’ बल्कि ‘मनोरंजन करने’ में विश्वास करते हैं और उन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शानदार अभियान में गुजरात टाइटन्स में यही ऊर्जा भर दी है.

न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज गुजरात टाइटन्स के पदार्पण सत्र में पांच मैचों में आठ विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन कर रहा है, जिसमें दो मैच का रूख पलटने वाला प्रदर्शन भी रहा है.

यह पूछने पर कि पंड्या की नेतृत्व काबिलियत कैसी है तो फर्ग्यूसन ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘हार्दिक का क्रिकेट के प्रति काफी सहज दृष्टिकोण है और वह मैच जीतने के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिये खेलता है. मुझे लगता है कि इस तरह की सोच से ग्रुप में ऊर्जा का संचार होता है और निश्चित रूप से वह अपने प्रदर्शन से अगुआई कर रहा है जो काफी मायने रखता है. ’’ टीम ने पहले पांच में से चार में जीत दर्ज की है.

पंड्या ने कहा, ‘‘पूरे नेतृत्व ग्रुप में उप कप्तान राशिद (खान) का भी रवैया शांत है और कोचिंग ग्रुप में गैरी (कर्स्टन, मेंटोर), विक (क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी) और (मुख्य कोच) एश (आशीष नेहरा) भी ऐसे ही हैं. इससे पता चलता है कि यह कितना लुत्फ उठाने वाला है.’’

trending this week