Advertisement

IND vs NZ: पहले T20I में नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ? कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया साफ

IND vs NZ: पहले T20I में नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ? कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया साफ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20I मुकाबला 27 जनवरी को धोनी के गृहनगर रांची में खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।

Updated: January 26, 2023 10:39 PM IST | Edited By: Vanson Soral
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को कहा कि फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज की शुरुआत करेंगे। वनडे में गिल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हार्दिक ने कहा कि उनका चयन करने के लिए ज्यादा सोच-विचार नहीं किया गया। गिल ने अपनी पिछली चार पारियों में दोहरा शतक सहित तीन शतक जड़े हैं। गिल के साथ इशान किशन के ओपनिंग करने की उम्मीद है।

हार्दिक ने पहले T20 से पहले कहा, "शुभमन ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह सीरीज के पहले मैच में शुरुआत करेंगे। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहले से ही टीम में थे।"

हार्दिक ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में नई गेंद से गेंदबाजी की। हार्दिक ने कहा कि उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है।

कप्तान ने कहा, "मैंने हमेशा नई गेंद के साथ गेंदबाजी का आनंद लिया है। काफी सालों से जब भी मैं नेट्स में गेंदबाजी करता हूं, तो मैं नई गेंद पकड़ता हूं। मैं पुरानी गेंद का आदी हूं, इसलिए मुझे इसके साथ अभ्यास करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती है। इससे मैच की परिस्थितियों में मदद मिली है।

हार्दिक ने कहा, "आखिरी मैच में हमारे दो मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया गया था, मुझे तैयार रहना था। लेकिन (यह) दबाव के बारे में कभी नहीं था, अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं तो आधा समय दबाव खत्म हो जाता है।"
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement