Harmanpreet Kaur © Getty Imagesभारतीय टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड महिला टी-20 लीग ‘कीया ओवल लीग’ शानदार छक्का लगा लंकाशायर थंडर को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्रे स्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाए थे। लंकाशायर ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बनाकर मुकाबला जीता।
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी की बदौलत लंकाशायर थंडर ने आखिरी ओवर में सर्रे स्टार्स पर रोमांचक जीत दर्ज की। बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मुकाबले में एक गेंद रहते थंडर ने मुकाबला अपने नाम किया।
सर्रे स्टार्स ने खड़ा किया था 148 रन का स्कोर
इंग्लैंड महिला टी-20 लीग ‘कीया ओवल लीग” में सर्रे स्टार्स नटाली सीवर के 95 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया था।
हरमनप्रीत कौर ने खेली मैच जिताउ पारी
लंकाशायर थंडर की ओपनर निकोल बोल्टन 61 गेंदो पर 87 रन की पारी खेल जीत की नींव तैयार की। भारतीय स्टार हरमनप्रीत कौर ने 21 गेंद पर 34 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया। जीत के लक्ष्य तक टीम को हरमनप्रीत ने छक्का मारकर पहुंचाया।
स्मृति मंधाना ने रविवार को जमाया तेज अर्धशतक
रविवार को ही भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 18 गेंद पर अर्धशतक जमाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 18 गेंद में अर्धशतक बनाया था।