Advertisement
शानदार स्वागत के बाद छलक उठा हरमनप्रीत कौर का 'दर्द', कह दी 'दिल की बात'
हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था
आईसीसी महिला विश्व में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट चुकी है और स्वदेश लौटने पर टीम इंडिया की हर खिलाड़ी का जोरदार स्वागत हुआ है। सेमीफाइनल में धमाकेदार खेल दिखाने वाली और अकेले दम पर भारत को फाइनल में पहुंचाने वाली हरमनप्रीत कौर भी अपने घर मोगा पहुंच चुकी हैं। मोगा पहुंचने पर हरमनप्रीत कौर का जोरदार स्वागत हुआ और हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहा था। हरमनप्रीत इस मौके पर थोड़ी भावुक नजर आईं और उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के स्वागत की आदत नहीं हैं और ये मेरे लिए बिल्कुल नया है। ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार आगाज करने वाले हार्दिक पांड्या ने खोले 'बड़े-बड़े राज'
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''मैं इस तरह के शानदार स्वागत की आदि नहीं हूं। मुझे ये सब देखने की आदत नहीं है। मेरे लिए ये बिल्कुल नया है। इस बार मुझे इतना सम्मान मिला है इसके लिए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। मेरे गृहनगर ने कभी मेरा इस तरह का स्वागत नहीं किया। लोग मुझे पहचानने लगे हैं, वो मुझे दूर से देखकर ही चिल्लाने लगते हैं। मैंने मोगा में 4 साल से ज्यादा क्रिकेट खेली है लेकिन इससे पहले कभी भी मुझे इस तरह का प्यार नहीं मिला। ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए अच्छा है।''
हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, ''मेरा अगला लक्ष्य अब सिर्फ टी20 विश्व कप है। हमें इस विश्व कप को हर हाल में जीतना है। ये मेरा और पूरी टीम का सपना है।'' हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद देने की बात की गई है, इसपर हरमनप्रीत ने कहा, ''मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे इस लायक समझा गया है लेकिन मैं किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले अपने परिवार और कोच से सलाह लूंगी। उनसे सलाह लेने के बाद ही मैं कोई फैसला लूंगी।'' आपको बता दें कि विश्व कप में भरतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था और टीम ने फाइवल तक का सफर तय किया था। फाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी।
COMMENTS