Advertisement
हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट में बनाया यह कीर्तिमान
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही हरमनप्रीत कौर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरमनप्रीत कौर ने टी-20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने 149वां टी-20 मैच खेला, इसके साथ ही वह रोहित शर्मा (148 टी-20 इंटरनेशनल) को पीछे छोड़ दिया.
हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर हैं. हरमनप्रीत कौर के बाद रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. वहीं इस लिस्ट में सुजी बेट्स तीसरे नंबर पर हैं. सुजी बेट्स 140 मैच के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
हरमनप्रीत कौर के अलावा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पैरी ने भी रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. एलिस पैरी ने टी-20 वर्ल्ड कप में 40वां मैच खेला, उन्होंने रोहित शर्मा (39 मैच) को पीछे छोड़ दिया.
भारत के लिए मेंस क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली ने 115 टी-20 मैच खेले हैं.
COMMENTS