T20 WC: सेमीफाइनल से पहले हरमनप्रीत और पूजा बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर बीमार हो गई हैं और उन्हें केपटाउन में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना होना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक नहीं बल्कि 2 बड़े झटके लगे हैं। दरअसल, टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर बीमार हो गई हैं और उन्हें केपटाउन में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में दोनों का आज खेले जाने वाले अहम मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।
अगर हरमनप्रीत कौर फिट नहीं हो पाती हैं तो उनकी जगह हरलीन देओल को टीम में शामिल किया जा सकता है। हरमनप्रीत के लिए ये टूर्नामेंट अभी तक अच्छा नहीं गया है। चार मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 66 रन आए हैं। हालांकि बड़े मैच में कप्तान की कमी टीम को तगड़ा झटका दे सकती है। वस्त्राकर का प्रदर्शन भी इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ 4 विकेट झटके हैं। हालांकि पूजा नई गेंद से रेणुका सिंह के साथ टीम इंडिया के लिए असरदार साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज शाम 6:30 बजे से सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 24 फरवरी को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी।
COMMENTS