×

KKR VS SRH: हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ा, कोलकाता के खिलाफ खेली तूफानी पारी

हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में 13.25 करोड़ में खरीदा था. उन्हें अपने बेस प्राइस से नौ गुणा ज्यादा कीमत मिली थी.

Harry Brook

Harry Brook (Photo-IPL T20.Com)

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 में इतिहास रच दिया है. हैरी ब्रूक ने इस सीजन का पहला शतक जड़ दिया था. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया. उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौका और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 55 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली.

हैरी ब्रूक के आईपीएल करियर का पहला शतक है. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले चौथा सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं ओवरऑल नौवें युवा खिलाड़ी हैं.

आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा विदेशी बल्लेबाज:

23 साल 122 दिन- क्विंटन डी कॉक- दिल्ली कैपिटल्स

23 साल 153 दिन- डेविड वॉर्नर- दिल्ली कैपिटल्स

23 साल 330 दिन- डेविड मिलर- पंजाब किंग्स

24 साल 51 दिन- हैरी ब्रूक- सनराइजर्स हैदराबाद

इससे पहले खामोश था बल्ला: 

हैरी ब्रूक का बल्ला इस मैच से पहले आईपीएल 2023 में खामोश था. उन्होंने पिछले तीन मैच में वह सिर्फ 29 रन बना सके थे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में हैरी ब्रूक ने 13 रन की पारी खेली थी. वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में सिर्फ तीन रन बना सके थे. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 13 रन बनाए थे.

बेस प्राइस से नौ गुणा ज्यादा मिली थी कीमत: 

हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, उन्हें उनके बेस प्राइस से नौ गुणा ज्यादा कीमत मिली थी. उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था.

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को दिया 229 रन का लक्ष्य:

हैरी ब्रूक के 55 गेंद में नाबाद 100 रन, कप्तान एडॉन मारकर्म के 26 गेंद में 50 रन, अभिषेक शर्मा के 17 गेंद में 32 और हेनरिक क्लासेन के छह गेंद में नाबाद 16 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट पर 228 रन बनाए. कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य है.

trending this week