आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 227 रन का लक्ष्य रखा है. चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में हर्षल पटेल को अंपायर ने गेंदबाजी करने से रोक दिया, जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने उनका ओवर पूरा किया.
दरअसल इस ओवर में हर्षल पटेल ने दो हाई फुलटॉस गेंद फेंकी थी, जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया था. दो हाई फुलटॉस को अंपायर ने खतरनाक बॉल माना, जिसके बाद अंपायर को गेंदबाजी से हर्षल पटेल को रोकना पड़ा.
हर्षल पटेल के ओवर की दूसरी गेंद जो हाई फुलटॉस थी, अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. आरसीबी ने इसे रिव्यू किया, मगर गेंद नो बॉल ही करार दी गई. वहीं अगली गेंद को भी पटेल ने हाई फुल टॉस फेंका, अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया था, मगर अब चेन्नई ने नो बॉल के लिए रिव्यू लिया और टीवी रिप्ले के बाद इस गेंद को नो बॉल दिया गया. हर्षल पटेल ने इस ओवर में लीगल सिर्फ दो गेंद फेंकी, जिसके बाद उन्हें बॉलिंग करने से बैन कर दिया गया. ग्लेन मैक्सवेल ने हर्षल पटेल का ओवर पूरा किया. आखिरी ओवर में चेन्नई ने 16 रन बनाए.
हर्षल पटेल ने चेन्नई के खिलाफ मैच में 3.2 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में बनाए 226 रन:
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए हैं. डेवोन कॉनवे ने 45 गेंद में 83 रन (छह चौका, छह छक्के) और शिवम दुबे ने 27 गेंद में 52 रन (दो चौका, पांच छक्के) बनाए. मोइन अली 19 रन (09 गेंद) बनाकर नाबाद रहे.