बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे हाशिम आमला, ये है वजह

टेस्ट ओपनर एडेन मार्कराम करेंगे वनडे डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे हाशिम आमला, ये है वजह
Updated: October 19, 2017 5:20 PM IST | Edited By: Anoop Singh

हाशिम आमला की जगह खेलेंगे मार्कराम © Getty Images हाशिम आमला की जगह खेलेंगे मार्कराम © Getty Images

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में शानदार शतक और अर्धशतक जमाने वाले ओपनर हाशिम आमला तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह एडेन मार्कराम को मौका मिलेगा। दरअसल हाशिम आमला को रोटेशन पॉलिसी के तहत आखिरी वनडे मैच में आराम दिया जा रहा है जिससे मार्कराम को वनडे में डेब्यू का मौका मिलेगा। 34 साल के हाशिम आमला ने पहले मैच में नाबाद 110 रन बनाए थे और दूसरे मुकाबले में उन्होंने 85 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत द.अफ्रीका ने वनडे सीरीज में अजेय बढ़त भी हासिल की।

23 साल के मार्कराम ने बांग्लादेश के खिलाफ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में डेब्यू किया था। पहले टेस्ट में मार्कराम ने 97 रन बनाए थे जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 143 रनों की पारी खेली। इसके बाद मार्कराम को द.अफ्रीका इलेवन की टीम में जगह मिली जहां उन्होंने 50 ओवर के वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 82 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही द.अफ्रीकी वनडे टीम में मार्कराम को मौका मिल रहा है।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ravi-shastri-highest-paid-cricket-coach-in-the-world-652809"][/link-to-post]

बांग्लादेश और द.अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे ईस्ट लंदन में खेला जाएगा। 22 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में बांग्लादेश क्लीन स्वीप की हार से बचना चाहेगी। वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश और द.अफ्रीका के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज होगी। पहला टी20 26 अक्टूबर को ब्लोएमफोंटेन और दूसरा टी20 मैच 29 अक्टूबर को होगा। बांग्लादेश के लिए द.अफ्रीका दौरा अबतक काफी खराब रहा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उसका क्लीन स्वीप हो गया और अब वनडे सीरीज में भी वो क्लीन स्वीर की कगार पर खड़ी है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement