×

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तान बल्लेबाज बने हशमतुल्ला शाहिदी

अफगानिस्तान टीम ने हशमतुल्लाह शाहिदी-असगर अफगान की रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से जिम्बाब्वे के खिलाफ 545/4 का स्कोर खड़ा किया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने इतिहास रचा दिया है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में 200 रनों की नाबाद पारी खेलकर शाहिदी टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

मध्यक्रम बल्लेबाज शाहिद ने अफगानिस्तान को मिली खराब शुरुआत के बाद पारी को संभाला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने मात्र 56 रन के स्कोर पर दो विकेट खो गिए थे। जिसके बाद शाहिदी ने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के साथ मिलकर पारी को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की ठोस साझेदारी बनाई। जादरान 130 गेंदो पर 72 रनों की पारी खेलकर 42वें ओवर में आउट हो गए।

121 गेंदो पर तीन विकेट गिरने के बाद शाहिद ने कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 307 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी बनाई। कप्तान असगर ने 257 गेंदो पर 164 रन बनाए।

इस दौरान शाहिदी 443 गेंदो पर 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 200 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी की मदद से अफगानिस्तान ने दूसरे दिन 545/4 के स्कोर पर पारी घोषित की।

trending this week