विश्व कप को मुख्य लक्ष्य बनाकर टी20 गेंदबाजी पर मेहनत की: पैट कमिंस
28 साल के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल का यूएई चरण नहीं खेले।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले चार पांच महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें विश्व कप में फायदा मिल रहा है जो पिछले कुछ समय से उनका मुख्य लक्ष्य था ।28 साल के कमिंस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल का यूएई चरण नहीं खेले। टी20 विश्व कप से पूर्व अभ्यास मैचों में उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन दो मैचों में तीन विकेट ले चुके हैं। दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज ने राहत जताई कि पिछले कुछ महीने में की गई कड़ी मेहनत रंग ला रही है ।उन्होंने कहा,‘‘बिल्कुल ये थोड़ी राहत की बात है। पिछले चार पांच महीने से मैं इसी पर फोकस करके मेहनत कर रहा था। मैने टी20 गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है।’’इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पूर्व उन्होंने कहा,‘‘पिछले साल भी हालात ऐसे ही बने थे जब बड़े ब्रेक के बाद हमने इंग्लैंड में टी20 और वनडे मैच खेले। इस बार मुझे पता था कि मुझे यहां आने से पहले क्या करना है। मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं।’’विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज खेली जानी है और इंग्लैंड की टी20 टीम के पांच सदस्य एशेज टीम का भी हिस्सा हैं।कमिंस ने कहा, ‘‘हम इंग्लैंड से काफी खेलते हैं और हमारी शैली भी लगभग एक सी है। पिछले कुछ साल से सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हमें पता है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये बड़ा मैच है। हमें इंग्लैंड से खेलने में हमेशा मजा आता है।’’
Also Read
- जो मिताली, हरमनप्रीत नहीं कर पाईं वो शेफाली ने कर दिखाया, महिला टीम ने जीता U19 वर्ल्ड कप
- भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब, BCCI ने किया 05 करोड़ के इनाम का ऐलान
- IND vs ENG, Final Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें IND Vs ENG फाइनल मैच
- भारत दौरे पर न आ पाने का ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर को हमेशा रहेगा मलाल
- U19 WC फाइनल से पहले टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुंचे नीरज चोपड़ा, देखें PHOTOS
COMMENTS