×

IPL 2021 के स्थगित होने पर पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया बोले....

पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा कि वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार IPL का आयोजन भारत में करना सही फैसला था. लेकिन...

कोरोना वायरस के बीच बायो बबल में खेली जा रही टी20 लीग आईपीएल (IPL 2021) को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा. बायो बबल में खेले जाने के बावजूद लगभग एक ही समय के दौरान 4 अलग-अलग टीमों के बबल लीक पाए गए और उनमें इस घातक कोरोना वायरस की एंट्री पाई गई. इसके बाद आयोजकों ने तुरंत इस लीग को स्थगित करने का फैसला ले लिया. इस फैसले पर पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने अपनी राय रखी है.

नेस वाडिया ने कोरोना संकट के बीच आईपीएल का 14वां (IPL 14) सत्र भारत में कराने के बीसीसीआई के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह सही फैसला था लेकिन हालात तेजी से बिगड़े. दरअसल भारत इस वक्त कोविड- 19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. इस लहर ने देश में गंभीर रूप अख्तियार कर लिया है. इसके बाद कई जानकार इन हालात में आईपीएल के आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं. वाडिया ने कहा कि जब 9 अप्रैल को लीग की शुरुआत हुई थी, तब या उससे पहले हालात काबू में थे और यह अब अचानक ही बेकाबू दिखे हैं.

वाडिया ने पीटीआई से कहा, ‘हालात को देखते हुए यह सर्वश्रेष्ठ फैसला था. भारत में लोग काफी जूझ रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल भारत में कराने का फैसला काफी सोच समझकर लिया गया था. वर्ल्ड कप चूंकि भारत में होना है तो यह सही फैसला था लेकिन हालात काफी तेजी से बिगड़ गए.’

उन्होंने कहा कि यूएई में भी लीग कराने से कुछ नहीं बदलता. उन्होंने कहा, ‘इसका किसी देश विशेष (भारत या यूएई) से कोई सरोकार नहीं है. सभी ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन कई बार कोशिशें कामयाब होती हैं और कई बार नहीं.’

trending this week