Advertisement
IND vs AUS: कैसे पहुंचेगा भारत WTC के फाइनल में, जानिए पूरा हिसाब-किताब
भारत के लिए हिसाब सीधा लगता है पर उतना सीधा है नहीं. फाइनल की राह में कई अगर-मगर हैं. देखते हैं खुलकर कैसे भारत के लिए राह हो सकती है आसान या मुश्किल
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से तय होगा कि आखिर इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी. 2021-2023 के चरण में अभी ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में सबसे ऊपर है. वहीं बरात दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया का दावा मजबूत तो है लेकिन अपनी जगह को लेकर वह भी आश्वस्त नहीं हो सकता. अभी तक की परिस्थितियों को देखकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही फाइनल होता नजर आ रहा है लेकिन अगर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने कुछ खेल कर दिया तो समीकरण बदल भी सकता है.
फाइनल से पहले अभी तीन सीरीज बची हैं. और अभी तक दो टीमों के नाम तय नहीं हुए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (4 टेस्ट), न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (2 टेस्ट) और वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका (2 मैच). तो, भले ही ऑस्ट्रेलिया और भारत, पहले व दूसरे स्थान पर हों लेकिन अभी तस्वीर के कई रुख सामने आने बाकी हैं.
क्या ऑस्ट्रेलिया का पहुंचना पक्का है
ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है. उसके 75.56 अकं हैं. वह बहुत आराम से पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर काबिज भारतीय टीम से उसके अंक काफी ज्यादा हैं. करीब 17 अंक ज्यादा हैं. ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक परिस्थिति में वर्लड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल से बाहर हो सकती है कि अगर वह चारों टेस्ट मैच हार जाए और श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीत जाएं. ऐसा हो पाएगा यह कहना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है. अगर ऐसा हो जाता है तो चारों टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के परसेंटेंज 59.65 हो जाएंगे और श्रीलंका दोनों मैच जीतकर 61.11 तक पहुंच जाएगा.
कैसी है भारत की स्थिति
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0, 3-0 या 3-1 से हराद देता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. अगर सीरीज 2-2 पर समाप्त होती है और श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा देता है तो भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा. साउथ अफ्रीका भी भारत के रंग में भंग डाल सकता है. अगर वह वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा देता है और भारत सीरीज 1-1 से बराबर करता है तो भी टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो जाएगी.
श्रीलंका छुपा रुस्तम बन सकता है
श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराए या सीरीज हार जाए या फिर सीरीज 1-1 से बराबर हो. अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को 1-0 से हराएगी तो फाइनल में पहुंचने के लिए उसे उम्मीद करनी होगी कि भारत 1-3, 0-1 से हारे और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीते.
साउथ अफ्रीका का क्या सीन है
साउथ अफ्रीका पीछे है लेकिन रेस से बाहर नहीं है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका या दोनों टेस्ट मैच हार जाए या फिर सिर्फ एक मैच जीते. इतना ही नहीं उसके लिए भारत को या तो सीरीज हारनी होगी या फिर 1-1 से ड्रॉ खेलनी होगी.
इसके अलावा अन्य टीमें- इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान फाइनल की रेस से बाहर हैं.
COMMENTS