Advertisement

उमरान को कैसे मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट, रवि शास्त्री ने दिया गुरुमंत्र

उमरान को कैसे मिलेगा वर्ल्ड कप का टिकट, रवि शास्त्री ने दिया गुरुमंत्र

IND vs NZ: रवि शास्त्री ने कहा है कि उमरान लगातार वर्ल्ड कप के दावेदार बने रहेंगे. शास्त्री ने कहा उमरान के पास रफ्तार है और उनका खेल 50 ओवर के ज्यादा मुफीद है.

Updated: February 2, 2023 4:14 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
अहमदाबाद: उमरान मलिक अपनी रफ्तार के चलते चर्चा में हैं. जब से उन्होंने डेब्यू किया है लोग उनकी बात कर रहे हैं. हर मैच में वह कुछ ऐसा करते हैं जिससे उनके बारे में बात होती है. उमरान लगातार उस स्पीड से गेंदबाजी करते हैं जिससे अभी तक कोई भारतीय पेसर नहीं कर पाया है. उनकी सिर्फ रफ्तार ही विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब नहीं है बल्कि एक बड़ी खूबी इस पेसर के पास पार्टनरशिप तोड़ने की है. हालांकि कई बार गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाने के चलते उनकी आलोचना भी होती है. लेकिन कुल मिलाकर उमरान एक एक्स-फैक्टर हैं जो भारतीय टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.

उमरान को इस कंट्रोल पर तो काम करना ही है लेकिन साथ ही प्रतिस्पर्धा भी उनके लिए चुनौती है. पेस बोलिंग डिपार्टमेंट में कई विकल्प हैं. इस साल भारत को 50 ओवर वर्ल्ड कप में खेलना है और इसे लेकर काफी चुनौतियां हैं. उम्मीद है जसप्रीत बुमराह फिट होकर लौट आएंगे. उनका साथ देने के लिए टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज हैं. और तो और हार्दिक पंड्या भी अब गेंदबाजी कर रहे हैं ऐसे में उमरान के लिए टीम में जगह बना पाना एक मुश्किल काम होगा.

शास्त्री ने दिया जवाब

ऐसी परिस्थिति में क्या टीम प्रबंधन उन्हें मौका देगा यह एक बड़ा सवाल है. हालांकि टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को लगता है कि टीम इंडिया के पास ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह उमरान को अंतिम 15 में शामिल न करे. शास्त्री का मानना है कि उमरान टी20 से ज्यादा वनडे क्रिकेट के लिए मुफीद हैं. इतना ही नहीं तेज गेंदबाजों को अकसर लगने वाली चोट के चलते उमरान के पास वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने का हमेशा मौका होगा.

शास्त्री ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 इंटरनैशनल में कॉमेंट्री के दौरान के कहा, 'मुझे लगता है कि उनके पास टी20 से ज्यादा 50 ओवर में ज्यादा मौके हैं. और जितना क्रिकेट आजकल खेला जाता है, खिलाड़ियों को चोट लगने की आशंका हमेशा बनी रहेगी. वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करने की डेडलाइन होती है. खिलाड़ियों की फिटनेस बहुत अहम होगी. गेंदबाज कितना लोड ले पाते हैं इस लिहाज से आईपीएल काफी अहम होगा.'

आईपीएल से होगा तय

उमरान बीते साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के नेट बोलर्स में शामिल थे. उम्मीद की जा रही है कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद वनडे सीरीज में वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल में उनकी टीम को कम से कम 14 मैच खेलने होंगे. वहां उमरान की परख होगी. इससे पहता चलेगा कि उनकी फिटनेस कैसी है. यह भी देखना होगा कि आईपीएल के बाद उनका शरीर कैसा रहता है. और यहीं से तय हो सकता है कि वह वर्ल्ड कप के दावेदारों में हैं या नहीं.

बुमराह को बताया स्टार

शास्त्री ने बुमराह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'आपको बुमराह सही मायनों में वापस चाहिए क्योंकि वह जादूगर हैं. वह स्टार हैं. अगर वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटते हैं तो इससे भारतीय टीम को पूरी तरह फायदा होगा. और हार्दिक भी टीम के लिए बहुत अहम हैं. उनके गेंदबाजी करने से भारतीय टीम पूरी तरह अलग हो जाती है. आपके पास अर्शदीप के रूप में विविधता है. फिर कुलदीप और चहल ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. वॉशिंगटन सुंदर ने भी सही खेल दिखाया है तो कुल मिलाकर यह अच्छी टीम है.'
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement