Advertisement

क्या लखनऊ जैसी होगी अहमदाबाद की पिच, क्या कहते हैं एक्सपर्ट और आंकड़े

क्या लखनऊ जैसी होगी अहमदाबाद की पिच, क्या कहते हैं एक्सपर्ट और आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टी20 इंटरनैशनल सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.

Updated: February 1, 2023 12:29 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
अहमदाबाद: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वह है पिच. पिच को लेकर सीरीज में काफी विवाद रहा है. खास तौर पर लखनऊ में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या की टिप्पणी पिच क्यूरेटर को बहुत भारी पड़ी. हार्दिक ने उस पिच को बेकार बताया था और उसके बाद क्यूरेटर को हटा दिया गया.

रविवार को खेले गए सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 99 रन बनाए थे. और भारत को 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में जनवरी के महीने में महीने आ गए थे. टीम ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर जाकर जीत हासिल की.

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस पिच के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे. गंभीर ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय टी20 के हिसाब से यह पिच बिलकुल भी मुफीद नहीं थी. तो क्या अहमदाबाद में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है. या वहां रन बरसेंगे. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. जाफर का कहना है कि उन्हें लगता है कि अहमदाबाद की पिच सीरीज में अभी तक खेले गए दो मैचों से अलग होगी.

जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि अहमदबाद में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए बेहतर होंगी. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मैच होगा. मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर इतना टर्न होगा. अगर ऐसा होता है तो मुझे हैरानी होगी. यहां आमतौर पर विकेट पर अच्छे मैच होते हैं. यह बड़ा मैदान है और यहां 170 के करीब का स्कोर बन सकता है. उम्मीद है कि यह एक अच्छा मुकाबला होगा और भारतीय टीम सीरीज जीतेगी.'

जाफर की बात की तस्दीक अहमदाबाद में हुए टी20 मुकाबलों के आंकड़े भी करते हैं. इस पिच पर आमतौर पर रन ज्यादा बनते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर बीते पांच टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों से तीन बार दोनों टीमों ने 160 से ऊपर का स्कोर बनाया है. इसमें दो विकेट पर 224 रन का स्कोर भी शामिल है. इस मैदान पर खेले गए छह टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों में से पांच भारत और इंग्लैंड के बीच हुए हैं. इसमें से दो इंग्लैंड ने जीते.
Advertisement
Advertisement