Mohammed Siraj (File Photo) @ AFPऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया को 12 जनवरी से मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरना है। विश्व कप 2019 की तैयारियों को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया गया है जबकि मोहम्मद सिराज को पहली बार वनडे स्क्वाड में जगह दी गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान मोहम्मद सिराज ने कहा, “बुमराह की गैर मौजूदगी में मैं जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। वो हमारा स्टार तेज गेंदबाज है। उनकी गैर मौजूदगी में मुझसे काफी उम्मीदें रहेंगी। मैं इस सीरीज के लिए तैयार हूं।”
पढ़ें: शार्दुल ठाकुर बोले- मैं अभी स्पीड को लेकर चिंतित नहीं हूं
मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान सिराज ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 145 रन देकर सात विकेट निकाले थे। टीम इंडिया के लिए वो तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं। हालांकि उन्हेें वनडे डेब्यू करने का मौका अभी नहीं मिला है। वो इंडिया ए की तरफ से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा थे। इस दौरान एक वनडे मैच में उन्होंने 49 रन देकर चार विकेट निकाले थे।
पढ़ें: हरमनप्रीत का बल्ला खामोश फिर भी सिडनी थंडर को मिली जीत
सिराज ने कहा, “वनडे में मौका मिलने से मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। जानकारी मिलने के बाद कुछ पलों के लिए मैं एक दम चुप हो गया। जिसके बाद जोर से चिल्लाया और खुशी से अपने माता-पिता के गले लग गया। पहली बार मुझे वनडे में मौका मिला है और मैं काफी खुश हूं।”
सिराज ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया जाकर प्रदर्शन से मैं अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता हूं। मैं लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहा था। मैं मानसिक तौर पर तैयार हूं। मुझे पता था कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं दोनों हाथों से इसे जकड़ लूंगा। मैं खुश हूं कि चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से खुश कर पाया। मैं उन्हें और अपने फैन्स को निराश नहीं करूंगा”