Advertisement

बतौर कप्तान फिट रहना होगा रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी: अजीत अगरकर

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 6 फरवरी से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

बतौर कप्तान फिट रहना होगा रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी: अजीत अगरकर
Updated: February 1, 2022 1:57 PM IST | Edited By: India.com Staff

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ टीम इंडिया के वनडे कप्तान के तौर पर अपना पहला असाइनमेंट शुरू कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सबसे बड़ी चुनौती फिट रहना होगी।

रोहित अपने करियर के दौरान लगातार इंजरी से प्रभावित रहे हैं। हाल ही में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे टीम के साथ भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान नियुक्त किए रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो गए थे। और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के साथ वो स्क्वाड में वापसी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि उनकी [रोहित की] सबसे बड़ी चुनौती फिट रहना होगा। हमने हाल ही में देखा है कि उन्हें कुछ चोटें आई हैं। जो कप्तान उनसे पहले थे - विराट कोहली, एमएस धोनी - उनकी ताकत ये थी कि दोनों काफी फिट थे और उन्होंने अपने करियर में बहुत कम बार मैच मिस किए हैं।"

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि फिट रहने से रोहित के लिए आगामी दो विश्व कप - 2022 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप की टीम बनाना आसान होगा।

अगरकर ने कहा, "तो ये एक चुनौती होगी क्योंकि जब आप सभी मैच खेलते हैं, तो आपके लिए टीम बनाना आसान हो जाएगा। आप बारीकी से देख पाएंगे कि हर खिलाड़ी किसी स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करता है। तो ये उसके लिए महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि उनके पास नेतृत्व के गुण हैं और हमने ये देखा भी है।"

अगरकर ने रोहित की कप्तानी शैली को कोहली की तुलना में ज्यादा "आरामदायक" करार दिया। उन्होंने कहा, "हमने उसकी कप्तानी के बारे में जो कुछ भी देखा है, वो निश्चित रूप से विराट कोहली की तुलना में थोड़ा शांत होगा। लेकिन हमने उसके नेतृत्व के गुणों को (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) भी देखा है, ना केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में। वो अपने करियर के एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जहां वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी खेल चुका है इसलिए उनके पास काफी अनुभव है।

उन्होंने कहा, "आम तौर पर, एक कप्तान के लिए खेल के लिए भावना होना जरूरी होता है, ऐसा लगता है कि उसके पास वो है। जिम्मेदारी अब अलग होगी क्योंकि जब आप एक स्टैंड-इन कप्तान होते हैं, तो आप एक सीरीज या कुछ मैचों के लिए होते हैं लेकिन यहां आपके पास है अगले विश्व कप के लिए एक टीम तैयार करने के लिए की जिम्मेदारी है।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement