नई दिल्ली: मोहित शर्मा ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के फाइनल में उनकी टीम की हार के बाद वह सो नहीं सके. सोमवार को फाइनल में चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को पांच विकेट से हरा दिया. यह मैच रविवार को होना था लेकिन बारिश के चलते यह रिजर्व डे पर खेला गया. गुजरात टाइटंस के पेसर मोहित शर्मा को आखिरी ओवर में 13 रन बचाने थे. उन्होंने पहली चार गेंदों पर सिर्फ तीन रन और दिए. इसके बाद अगली दो गेंदों पर रविंद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑन पर छक्का और फिर फाइल लेग पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले इस खिताबी मुकाबले में मोहित ने तीन विकेट हासिल किया. उन्होंने कहा कि वह मैच के बाद हिल भी नहीं पा रहे थे. बीते साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस ने इस साल भी बेहतरीन खेल दिखाया और लीग स्टेज में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं सो नहीं पाया. सोचता रहा क्या अलग करता जो मैच जीत जाते. कैसा होता कि मैं यह गेंद फेंकता या फिर वह गेंद फेंकता? यह एक अच्छी फीलिंग नहीं है. कहीं न कहीं कुछ न कुछ खो गया है लेकिन मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं.’
मोहित ने आईपीएल 2023 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल रहे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए दूसरे क्वॉलिफायर में उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए. उन्होंने कहा कि वह अपनी यॉर्कर सही तरह से फेंक नहीं पाए जिसका फायदा जडेजा ने उठाया.
उन्होंने कहा, ‘मैं दौड़ा और दोबारा यॉर्कर फेंकने की कोशिश की. मैं सिर्फ फोकस रखना और खुद पर भरोसा रखना चाहता था. पूरे आईपीएल में मैंने ऐसा ही किया था. वह गेंद वहां गिरी जहां उसे नहीं गिरना चाहिए था और जडेजा के बल्ले पर लग गई. मैंने कोशइश की, मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की.’
मोहित ने आगे कहा, ‘मेरी सोच बिलकुल साफ थी कि मैं क्या करना चाहता हूं. नेट्स में मैंने ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयारी की है और मैं ऐसी परिस्थितियों में रहा भी हूं. तो मैंने सोचा कि सभी गेंद यॉर्कर फेंकता हूं और मैं अपनी सोच पर भरोसा कर रहा था.’