Advertisement

'आखिर क्यों...?', सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में लगातार बदलाव, कैफ बोले- यह सब समझ से परे

'आखिर क्यों...?', सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में लगातार बदलाव, कैफ बोले- यह सब समझ से परे

मोहम्मद कैफ ने कहा कि एक वक्त पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लगातार पांच मैच जीते थे लेकिन उसके बाद टीम ने हैरान करने वाले बदलाव किए। कैफ ने कहा कि वह हैरान हैं कि आखिर कैसे मार्को येनसन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे।

Updated: May 9, 2022 5:45 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के प्रदर्शन से हैरान हैं। कैफ को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने टीम में इतने बदलाव क्यों किए। हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में लगातार पांच मैच जीतकर अपनी स्थिति अच्छी कर ली थी। लेकिन इसके बाद मैनेजमेंट ने टीम में बदलाव किए और कैफ की नजर में इससे टीम का बैलेंस बिगड़ गया। इस पूर्व बल्लेबाज ने खास तौर पर बाएं हाथ के पेसर मार्को येनसन को टीम से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में अपने शुरुआती दो मैच गंवाए लेकिन इसके बाद उसने लगातार पांच मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की। हालांकि इसके बाद टीम पटरी से उतर गई और उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 67 रन से हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद की एक ओर हार पर कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कहा कि प्लेइंग इलेवन में गैर-जरूरी बदलाव की वजह से भी टीम के प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ा।

कैफ ने कहा, 'सनराइजर्स हैदराबाद का टीम कॉम्बिनेशन काफी बिगड़ गया है। मार्को येनसन नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने लगातार पांच मैच जीते। लेकिन फिर, मुझे नहीं पता कि उन्होंने इतने गैर-जरूरी नाटकीय बदलाव क्यों किए। वह भी जब आपकी टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी हो। यह देखकर हैरानी होती है कि वह मार्को येनसन को प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं कर पा रहे हैं।'

हैदराबाद ने पिछले कुछ मैचों के दौरान अपने गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव किए हैं। सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल और कार्तिक त्यागी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उतारा गया था। त्यागी रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में खेले थे। वहीं गोपाल और एबॉट को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इनके स्थान पर फजलहक फारुखी और जगदीश सुचित को आजमाया गया। येनसन को इस मैच में मौका नहीं दिया गया।

इसके साथ ही मोहम्मद कैफ ने यह भी कहा कि कप्तान केन विलियमसन मिडल-ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'जी, केन विलियमसन मिडल-ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने नंबर तीन-चार पर अच्छा प्रदर्शन किया है और इन नंबर्स पर उनका रिकॉर्ड अच्छा है। अगर आप बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर रहे हैं तो नीचे बल्लेबाजी करने में कोई नुकसान नहीं है। बेशक, उनके पास यह विकल्प है। वह नंबर तीन पर भी खेल सकते हैं।'

इस सीजन में विलियमसन ने 11 मैचों में सिर्फ 199 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत भी सिर्फ 19.90 का रहा है। और स्ट्राइक रेट 96.14 का ही है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement