×

'पहले सभी को चाहिए था आक्रामक कप्तान और अब चाहते हैं कि शांत रहे कोहली'

भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान फैंस को अपशब्द कहने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा।

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए हालिया न्यूजीलैंड बल्ले से सफल नहीं रहा, साथ ही उन्हें अपने आक्रामक रवैए की वजह से फैंस और मीडिया की ओर से आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने कोहली का समर्थन किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के दौरान कोहली ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को आक्रामक सैंड-ऑफ दिया था, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की।

मैदान पर आक्रामकता दिखाने के बाद कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी एक पत्रकार पर भड़क गए। लेकिन लाल ने कहा कि कोहली को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

Corona Effect: विराट कोहली के RCB सहित IPL के सभी फ्रेंचाइजी टीमों के शिविर रद्द, घर लौटेंगे खिलाड़ी

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में लाल ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता है लोग क्यों चाहते हैं कि कोहली शांत हो जाए। पहले, सभी को एक आक्रामक कप्तान चाहिए था और अब आप चाहते हैं कि वो आक्रामकता ना दिखाए।”

उन्होंने कहा, “मुझे फील्ड पर उसका अंदाज अच्छा लगता है। पहले लोग कहते थे कि भारतीय खिलाड़ी आक्रामक नहीं होते, और अब जब वो आक्रामक हो गए हैं तो लोग पूछ रहे हैं कि वो इतने आक्रामक क्यों हैं। मुझे कोहली की आक्रामकता पसंद है; हमें उसके जैसा कप्तान चाहिए।”

रोहित शर्मा ने कोरोना के कहर से बचने के लिए VIDEO जारी कर दिया संदेश

लाल ने ये भी कहा कि जल्द ही कोहली फॉर्म में लौट आएंगे। उन्होंने कहा, “वो फॉर्म में नहीं था। आप कह सकते हैं कि उसका आत्मविश्वास घट गया था। वो सीरीज उससे कुछ नहीं छीन सकती। वो अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। समय समय पर तकनीकि में खराबी आ सकती है और फिर आप और ज्यादा मेहनत करके भी इससे बाहर नही आ पाते हैं।”

trending this week